Lockdown

छोड़नी उनको पड़ीं ये बस्तियाँ,
दूर मंज़िल और ना थीं रोटियाँ

भूखे बच्चों को सुलाये किस तरह,
माँ सुनाती सिर्फ़ उनको लोरियाँ

चुभ रहा था ये नज़ारा इस-क़दर,
बिल्डरों को तोड़नी थी बस्तियाँ

जब भी उठती हैं मरोड़े पेट में,
मौत से घबरा के खा ली पत्तियाँ

हाथ पे आकर हथौड़ा जब गिरा,
बैठ कर फिर गिन रहा था उँगलियाँ

जब लहू का तेल भी डाला गया,
और रौशन हो गयीं थी भट्टियाँ

मुफ़्लिसी पे शेर ही कहते रहे,
दाद में मिलती रहीं बस तालियाँ!

सो गए थे शाम को थक हार के,
भोर लथपथ हो गयीं थी पटरियाँ

मौत को स्क्रोल करते जा रहे,
फेसबुक पे रो रहीं थी हस्तियाँ,

है फ़िज़ा में अब ज़हर ऐसा घुला
जान की भी लग रहीं थी बोलियाँ

मौत से बेफ़िक्र चौकीदार था
कर रहा था रेलियों पर रेलियाँ।

‘Lockdown’ A Ghazal By Ajay Rahul

Related

अठहत्तर दिन

अठहत्तर दिन तुम्हारे दिल, दिमाग़ और जुबान से नहीं फूटते हिंसा के प्रतिरोध में स्वर क्रोध और शर्मिंदगी ने तुम्हारी हड्डियों को कहीं खोखला तो नहीं कर दिया? काफ़ी होते

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति

गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल

जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

Comments

What do you think?

instagram: