जनवरी

इस महीने
कमरे में पड़ती धूप
पिछले महीने की धुँध से ही
छन कर आती है

और आते ही
सबसे पहले पड़ती है
पुआल की गोद में
शान्त सोते हुए पाले पर

अर्थ से सने पाँव लिए
खिड़कियाँ खड़खड़ाते हुए
एक हवा आती है
और हमारे बीच जलती
शब्दों की धीमी आँच को
थोड़ा और
अर्थमय कर देती है

दाँत किटकिटाती
बैजंतीमाला को
जब छूती है
इस महीने की शीत लहरी
तब कंपकंपा उठता है
ओस से नहाया सम्पूर्ण उपवन

कभी इस महीने की
भव्यता पर
केंद्रित करो ध्यान
तुम्हें दिखेगा आलू के मेढ़ों पर
भटकता हुआ वसंत
गेंहू के खेतों में
सावन बन कर उतरता पानी
पेड़ की पत्तियों पर
बिखरे फाल्गुन के चटख रंग

यह महीना पतंग पर
बैठ कर आता है
और धागे के सहारे
उतरता है धीरे-धीरे
उन लोगों के मध्य

जो कितने ही दिनों से
न होने की
उनकी रिक्तता
एक दिन के ठहराव से
भरने की कोशिश करते हैं

दिसंबर की चट्टान को
तोड़कर नन्हे पौधे की तरह
निकल आता है
यह महीना

सूरज की रौशनी
गुँथकर बालों में
एक चिड़ियाँ चहचहाते हुए
आकाश की ओर
फुर्र से उड़ जाती है।

‘January’ A Hindi Poem by Piyush Tiwari

Related

दिल्ली

रेलगाड़ी पहुँच चुकी है गंतव्य पर। अप्रत्याशित ट्रैजेडी के साथ खत्म हो चुका है उपन्यास बहुत सारे अपरिचित चेहरे बहुत सारे शोरों में एक शोर एक बहुप्रतिक्षित कदमताल करता वह

अठहत्तर दिन

अठहत्तर दिन तुम्हारे दिल, दिमाग़ और जुबान से नहीं फूटते हिंसा के प्रतिरोध में स्वर क्रोध और शर्मिंदगी ने तुम्हारी हड्डियों को कहीं खोखला तो नहीं कर दिया? काफ़ी होते

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति

गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

Comments

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

instagram: