लौटना

जो गये,

उन्हें लौट आना चाहिए,

लौटने से जीवन होता है परिष्कृत,

व्यथन के मेघ अनाच्छादित होते हैं,

और विषण्णता होती है लुप्त।

क्योंकि लौटना

संगम है दुःखों का,

और दो दुःखों का संगम है ‘प्रेम’।

‘Lautna’ A Hindi Poem by Vijay Bagchi

Share
Pin
Tweet
Related

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति

गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल

जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

बथुवे जैसी लड़कियाँ

वे लड़कियाँ बथुआ की तरह उगी थीं जैसे गेहूँ के साथ बथुआ बिन रोपे ही उग आता है ठीक इसी तरह कुछ घरों में बेटियाँ बेटों की चाह में अनचाहे

Comments

What do you think?

instagram: