परिणय


Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u883453746/domains/hindagi.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36

तुम्हें तीन जोड़ों वाली चीज़े बहुत पसंद थी।⁣
जैसे तीन दोस्तों की यारी,⁣
जैसे तीन नदियों का संगम⁣
जो जल को पवित्र बना देती है।⁣

पर शायद तुम भूल गयी⁣
कि प्रेम का ‘त्रिवेणी’ हो जाना⁣
सबसे खतरनाक पक्ष है।⁣

भूकंप आते है,⁣
ज्वालामुखी फटती है,⁣
ये सब मैंने सिर्फ किताबों में पढ़ा था।⁣
इनकी वास्तविकता कभी महसूस हुई ही नहीं थी।⁣

किंतु,⁣
तुम्हारा अपने वर के साथ⁣⁣
सातवें फेरे की ओर कदम बढ़ाते देखा,⁣⁣
तो पता चला⁣⁣
ये आपदाएँ कितनी भयावह होती है।⁣

जब हवन कुंड जल रहा होगा,⁣
मंत्र पढ़े जा रहे होगें,⁣
सातवाँ फेरा समाप्ति की ओर होगा,⁣

तब मेरी कालजयी आत्मा⁣
तुम्हारे परिणय गाँठ पर⁣
किलकारी मार झूला झूलने आएगी,⁣
तुम झटक कर मुझे फेंक देना अग्नि में,⁣
मेरे राख से तुम्हारे सिंदूर का अलाप लिखा जायेगा।⁣

इस अलाप में मेरी यादें होगी⁣
और इन यादों में तुलसी के पौधे पनपेंगे,⁣
तुम्हारे बदन में मेरी रूह की खुशबू⁣
शापित होकर ताउम्र विचरण करती रहेगी।⁣

मृत्यु शैया पर लेटे हुए⁣
तुम मेरे होंठो के दस्तख़त याद करोगी,⁣
और वही तुम्हारे मोक्ष का कारण बनेगा।

‘Parinay’ A Beautiful Hindi Poem by Ajay Yadav

 

कविता संग्रह: ग्यारह तिल
किताब अमेज़न पर उपलब्ध है।

Related

अठहत्तर दिन

अठहत्तर दिन तुम्हारे दिल, दिमाग़ और जुबान से नहीं फूटते हिंसा के प्रतिरोध में स्वर क्रोध और शर्मिंदगी ने तुम्हारी हड्डियों को कहीं खोखला तो नहीं कर दिया? काफ़ी होते

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति

गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल

जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

Comments

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

instagram: