हर बात पर मुस्कुरा देती है
औरत अपने गम को कुछ युं छुपा लेती है
बच्चों के बिगड़ने का
घर के उजड़ने का
विधवा है तो पति को खा जाने का
पति प्यार करता है तो उसे गुलाम बनाने का
इल्जामों का बोझ उठा लेती है
शब्दों के तीर से जीवन भर भेदा जाता है उसका अस्तित्व
सिर्फ घर की शांति के लिए
खुन का घूंट पीकर
बेकसूर होते हुए भी वो गालियां खा लेती है
तन मन न्योछावर कर देती है घर को मकान बनाने में
फिर भी
पाई पाई के लिए है तरसती
सबकी जरूरत हो पुरी इसलिए इच्छाओं को मार देती है
समझौते की चादर जो न ओढ़े वो तो
छन्न से टूट जाएगा
उसका घरौंदा
इसलिए सब देखते हुए भी बन जाती है
कभी अंधी तो कभी बहरी और
चुप्पी साध लेती है !
अपने अस्तित्व को कुचल कुछ इस तरह से
औरत घर को एक डोर में बांध लेती है !

-
तीसरी कविता की अनुमति नहीं
₹150.00 -
Sale!
इब्नेबतूती
₹199.00₹128.00 -
Sale!
तुम जहाँ भी हो
₹195.00₹190.00 -
बातों वाली गली
₹150.00
Share
Pin
Tweet
Related

दिल्ली
रेलगाड़ी पहुँच चुकी है गंतव्य पर। अप्रत्याशित ट्रैजेडी के साथ खत्म हो चुका है उपन्यास बहुत सारे अपरिचित चेहरे बहुत सारे शोरों में एक शोर एक बहुप्रतिक्षित कदमताल करता वह

अठहत्तर दिन
अठहत्तर दिन तुम्हारे दिल, दिमाग़ और जुबान से नहीं फूटते हिंसा के प्रतिरोध में स्वर क्रोध और शर्मिंदगी ने तुम्हारी हड्डियों को कहीं खोखला तो नहीं कर दिया? काफ़ी होते

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति
गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने
Comments