हर बात पर मुस्कुरा देती है
औरत अपने गम को कुछ युं छुपा लेती है
बच्चों के बिगड़ने का
घर के उजड़ने का
विधवा है तो पति को खा जाने का
पति प्यार करता है तो उसे गुलाम बनाने का
इल्जामों का बोझ उठा लेती है
शब्दों के तीर से जीवन भर भेदा जाता है उसका अस्तित्व
सिर्फ घर की शांति के लिए
खुन का घूंट पीकर
बेकसूर होते हुए भी वो गालियां खा लेती है
तन मन न्योछावर कर देती है घर को मकान बनाने में
फिर भी
पाई पाई के लिए है तरसती
सबकी जरूरत हो पुरी इसलिए इच्छाओं को मार देती है
समझौते की चादर जो न ओढ़े वो तो
छन्न से टूट जाएगा
उसका घरौंदा
इसलिए सब देखते हुए भी बन जाती है
कभी अंधी तो कभी बहरी और
चुप्पी साध लेती है !
अपने अस्तित्व को कुचल कुछ इस तरह से
औरत घर को एक डोर में बांध लेती है !

-
तीसरी कविता की अनुमति नहीं
₹150.00 -
Sale!
Jahan Tum Ho Vahin Ghar Hai | Coffee Mug
₹450.00₹350.00 -
Sale!
इब्नेबतूती
₹199.00₹128.00 -
Sale!
तुम जहाँ भी हो
₹195.00₹190.00
Share
Pin
Tweet
Related

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति
गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल
जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

लौटना
जो गये, उन्हें लौट आना चाहिए, लौटने से जीवन होता है परिष्कृत, व्यथन के मेघ अनाच्छादित होते हैं, और विषण्णता होती है लुप्त। क्योंकि लौटना संगम है दुःखों का, और
Comments