मत भूलना

मत भूलना कि
हर झूठ एक सच के सम्मुख निर्लज्ज प्रहसन है
हर सच एक झूठ का न्यायिक तुष्टीकरण
तुम प्रकाश की अनुपस्थिति का
एक टुकड़ा अंधकार
अपनी आँखों पर बाँधकर
नेत्रहीन होने का ढोंग करते हो
दुनिया के सारे रंग मानुषी हैं
सारे चेहरे नक़ली हैं
सारी शराफ़तें चालबाज़ियाँ हैं
तमाम शह और मातों में उलझे हुए तुम
उतने ही रंग देखते हो और बनाते हो
जितनी तुम्हारी आँखों का अंधबिंदु
तुम्हें आँखों की दुनिया के
पीछे का खड़ा हिस्सा दिखाता है
तुम उतने ही चेहरे देखते हो
जितने तुम्हारे सामने बिछाए जाते हैं
तुम उतनी ही शराफ़त पालते हो
जितनी को खिलाने के लिए तुम्हारे पास चारा है
मत भूलना कि
हर सुख किसी दुःख के पुनरागमन की प्रतीक्षा है
हर दुःख किसी सुख पर विस्मायादिबोधक चिन्ह
तुम आवाज़ों की भीड़ में
मौन का एक जलता हिस्सा
अपने मुँह में डालकर
मूक होने का ढोंग करते हो
दुनिया के सारे दुःख
एक विसर्ग का बोझ ढोते ढोते धराशायी हो चुके हैं
सारे नेत्रों का जल अपनी दिशा बदलकर
अंतस में बहता हुआ
उर तक पहुँचकर हिमखण्ड बन चुका है
सारे व्यंजन स्वरों से स्वातंत्र्य
एक मौन स्वीकार चुके हैं
तुम उतनी ही पीड़ा ढोते हो
जितना वज़न रीढ़ उठा सके
तुम उतना ही हिम पिघला सकते हो
जितनी तुम्हारे शरीर की ऊष्मा है
तुम उतना ही बोल सकते हो
जितनी विकसित तुम्हारी भाषा है
मत भूलना कि
तुम्हारे हाथों में जो अन्न से भरा हुआ पात्र है
वह किसी की बोयी हुई पीड़ा पर
उपजा हुआ सुख है।

आदर्श भूषण की अन्य रचनाएँ।

Related

अठहत्तर दिन

अठहत्तर दिन तुम्हारे दिल, दिमाग़ और जुबान से नहीं फूटते हिंसा के प्रतिरोध में स्वर क्रोध और शर्मिंदगी ने तुम्हारी हड्डियों को कहीं खोखला तो नहीं कर दिया? काफ़ी होते

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति

गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल

जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

Comments

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

instagram: