आसमान के घर से एक बड़ा सा पत्थर
मोहल्ले के बीचों -बीच गिरा
देखते ही देखते वह शीर्ष मंच पर आसीन हो गया
औरतें जो साहसी सड़कें बनकर चल रही थीं
उसने अड़ंगा लगाकर उन्हें वहीं गिरा दिया
ठहाकों की छत पर खड़ी कुछ औरतें
तालियाँ बजाकर मजा लेती रहीं
आरोपों की भाषा पढ़ते-पढ़ते एक आग आई उस मोहल्ले में
थोड़ी ही देर में भभकता सूर्यमण्डल हो गई
जिन औरतों ने तेजस्वी आँखें पहनी थी
उनकों वहीं जलाने लगी
कुछ औरतें आई
और पेट्रोल के पीपे आग में डाल कर चली गईं
एक हथौड़ा था भारी भरकम हवा के दायँ कंधे पर टिका हुआ
वो उस औरत के सिर पर गिरा
जो पुरुषों की सभा में ओजस्वी भाषण दे २ही थी
कुछ औरतें बोली
अच्छा हुआ उसे सही जगह बैठने की तमीज़ नहीं थी
धीरे-धीरे तीखे नाखूनों की खेती पनपने लगी
वो वाकछ्ल का नेतृत्व करती हुई
साड़ियों की नंगी पीठ पर उगने लगी फिर उन्हें काट खाने लगी
कुछ औरतें फुसफुसा कर बोली
कितने बड़े गले का ब्लाउज पहनती थी साड़ी नाभी के नीचे बाँधती थी
ये तो होना ही था नंगी कहीं की
अभी-अभी पितृसत्ता को गालियाँ देकर
मंच से उतरी है एक औरत
अभी -अभी देश के बड़े समाचार पत्र में
पितृसत्ता पर तीखा लेख लिखा है एक औरत ने
अभी-अभी अपने पाँच साल के बेटे को
घर के बाहर सड़क पर पेशाब करना सिखाया एक औरत ने।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u883453746/domains/hindagi.com/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 36
-
तीसरी कविता की अनुमति नहीं
₹150.00 -
Sale!
Jahan Tum Ho Vahin Ghar Hai | Coffee Mug
₹450.00₹350.00 -
Sale!
इब्नेबतूती
₹199.00₹128.00 -
Sale!
तुम जहाँ भी हो
₹195.00₹190.00
Share
Pin
Tweet
Related

गाँव : पुनरावृत्ति की पुनरावृत्ति
गाँव लौटना एक किस्म का बुखार है जो बदलते मौसम के साथ आदतन जीवन भर चढ़ता-उतारता रहता है हमारे पुरखे आए थे यहाँ बसने दक्खिन से जैसे हमें पलायन करने

सूखे फूल
जो पुष्प अपनी डाली पर ही सूखते हैं, वो सिर्फ एक जीवन नहीं जीते, वो जीते हैं कई जीवन एक साथ, और उनसे अनुबद्ध होती हैं, स्मृतियाँ कई पुष्पों की,

लौटना
जो गये, उन्हें लौट आना चाहिए, लौटने से जीवन होता है परिष्कृत, व्यथन के मेघ अनाच्छादित होते हैं, और विषण्णता होती है लुप्त। क्योंकि लौटना संगम है दुःखों का, और
Comments